अयोध्या
अयोध्या संत समिति के महामंत्री पवन शास्त्री का परमहंस के संत समाज से निष्कासन पर दिए गए बयान पर जगत गुरु परमहंस आचार्य की प्रतिक्रिया।
मैं जगत गुरु परमहंस आचार्य आचार्य पीठ तपस्वी जी की छावनी रामघाट अयोध्या। हमनें 2018,1 अक्टूबर 12 अक्टूबर तक अन्न जल का त्याग करके राम मंदिर के लिए आमरण अनशन किया था जब उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अनशन तोड़वाया था इसके बाद 19 दिनों तक हमने तीर्थराज प्रयाग कुंभ किया था जब शंकराचार्य श्री वासुदेव नंद सरस्वती ने तोड़वाया था इसके बाद population control को लेकर के हमनें आवाज़ उठाया था, एक देश एक कानून को लेकर हमने आवाज उठाया, और सभी तीर्थों के चौरासी कोसकी संस्कृति तीर्थक्षेत्र में अंडा मांस मछली और मदिरा को बंद करने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति से लेकर एक लंबा संघर्ष किया जिसमें अयोध्या में बंद हुआ मथुरा वृंदावन में बंद हुआ अयोध्या के महोबारा परिक्रमा मार्ग पर लोग लगा रहे थे उसके लिए हमने अनशन किया वहां से हटवाया गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने कई बार प्रयास किया और कर रहा हूं और 100 करोड़ हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए हमारी मांग चल रही है। जिसमें देश के सभी हिंदू वादी संगठन लगभग 50 करोड़ से ज्यादा हिंदू भाई हमारे सपोर्ट में आ गए हैं, लेकिन कुछ लोगों को बुरा लग रहा है जो किसी राजनीतिक पार्टियों से पैसा मिल रहा है वह हमारा ही विरोध करने के लिए मुसलमानों और ईसाइयों के इशारे पर राजनीतिक पार्टी के इशारे पर वो हमारा विरोध कर रहे हैं जिससे हिंदू राष्ट्र के जो हमारी मुहिम है वह कमजोर पड़े लेकिन ऐसा होगा नहीं यह भी एक इतिहास रहा है कि देश में देश के दुश्मनों के साथ-साथ कुछ अपने देश के साथ गद्दारी करने वाले गद्दारों का भी हो रहा जिससे महाराणा प्रताप जैसे देशभक्तों को भी घास की रोटी खानी पड़ी मैं हर कुर्बानी दूंगा की भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करा के रहूंगा सभी देशवासी हमारे साथ हैं जो लोग हमारे विरोध में अनाप-शनाप बक रहे हैं तो देशवासी जानते हैं उसका जवाब मैं नहीं देश की जनता देगी–जगत गुरु परमहंस आचार्य तपस्वी जी की छावनी