डलमऊ रायबरेली – डलमऊ नगर की रुकी हुई दूसरी किस्त जल्द ही उनके खातों में पहुंच जाएगी गुरुवार को पीएम आवास एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लाभार्थियों को पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह के सहयोग से भूमि संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र सौंपने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी साथ ही दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का भी वितरण किया। पराक्रम से लगभग 3 घंटे देरी से पहुंचे उप मुख्यमंत्री का नगर पंचायत अध्यक्ष सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह व राजा राकेश प्रताप सिंह के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया इसके बाद डिप्टी सीएम ने 644 प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र सौंपा साथ ही प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी सौपी साथ ही पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित किया अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाजपा की सरकार से हर वर्ग का विकास हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से गरीबों को विभिन्न प्रकार की योजनाएं दी जा रही हैं। सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास से लोगों को लाभान्वित किया गया है आज हर गरीब को मिल रही है इसके पूर्व प्रदेश में गुंडाराज कायम था सरकार में शामिल लोग गुंडागर्दी के बल पर अरबों रुपए की संपत्ति जुटा रखी थी जिसको योगी सरकार ने नष्ट कर दिया है इसके पूर्व 30 वर्ष पहले डलमऊ आगमन की यादें ताजा करते हुए डिप्टी सीएम ने डलमऊ से पुराना नाता होने की बात कही है साथ ही डलमऊ का विकास हर स्तर पर किया जाएगा इसका भी पूर्ण आश्वासन दिया है नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ द्वारा डलमऊ को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की गई। डलमऊ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़, जिले के प्रभारी विद्यासागर सोनकर, भाजपा नेता अतुल सिंह, मंडल अध्यक्ष राम सुमेर लोधी, महेंद्र पटेल, जिला मंत्री राधेश्याम पाल व जिला महामंत्री दिनेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
विमल मौर्य रिपोर्ट