(सीएचसी अधीक्षक ने रोग से पीड़ित दो किशोरियों के इलाज व पोषक आहार उपलब्ध कराने के लिए लिया गोद)
बीकापुर,अयोध्या- विश्व क्षय दिवस के अवसर पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर अवधेश कुमार सिंह ने सराहनीय पहल करते हुए टीबी रोग से पीड़ित 18 वर्ष से कम उम्र की दो किशोरियों को गोद लेकर उनके इलाज के साथ ही उन्हें इलाज के दौरान प्रत्येक माह पोषक आहार उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली। सीएचसी पर आयोजित एक सादे समारोह में अधीक्षक ने दो किशोरियों को पोषक आहार की किट सौंपी। इस दौरान आयोजित एक संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि टीबी रोग का यदि उचित इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। एमओ टीओ डॉ सतीश चंद्र ने कहा कि यदि लंबे समय से किसी को खांसी, या सांस लेने में समस्या आ रही है तो उन्हें तुरंत अपने संबंधित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करानी चाहिए। वहीं डॉ एसके मौर्य ने कहा कि सभी सीएचसी पर टीबी रोग के इलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है। साथ ही सरकार की ओर से प्रत्येक माह इलाज के अवधि तक पांच सौ रुपये पोषक आहार के लिए मरीज के खाते में भेजे जाते हैं। इस मौके पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने टीबी रोग के समूल खात्मे के लिए कार्य करने की शपथ ली। संगोष्ठी कार्यक्रम में डॉ अनुराग गुप्ता, डॉ अलंकृता अयान, डॉ सबीना खान, एसटीएस प्रदीप कुमार, एसटी एलएस राकेश सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देवप्रकाश वर्मा आदि मौजूद थे।
मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट