उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 8 करोड़ के नकली यूरो मिले हैं. इतनी बड़ी मात्रा में नकली यूरो मिलने से पुलिस भी हैरान है.
उत्तर प्रदेश: बरेली से एक चौंकाने वाली खबर आई है. यहां पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 8 करोड़ के नकली यूरो मिले हैं. इतनी बड़ी मात्रा में नकली यूरो मिलने से पुलिस भी हैरान है. दरअसल बरेली की प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग विदेशी मुद्रा लेकर बरेली आ रहे है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर लल्ला मार्केट के पास एक कार को घेर लिया. पुलिस ने कार की जब तलाशी ली तो उसमें उन्हें एक मिलियन यूरो मिला.
पुलिस ने यूरो की जांच के लिए बैंककर्मी को बुलाया और बैंककर्मी ने इस बात की जानकारी दी कि यूरो नकली है. पुलिस ने चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की. चारो आरोपियों ने बताया कि वो लोग बिहार से 50 हजार रुपये में एक मिलियन यूरो खरीदकर लाये थे. जिसे वो बरेली में सप्लाई करते लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की गिरफ्त में आया हजरत अली खान पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जबकि अन्य तीन युवक दिनेश चंद्र, रितेश और जगदीश उत्तराखंड के रहने वाले है. यूरो मुद्रा यूरोपीय संघ के 28 सदस्य राज्यों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के कुछ क्षेत्रों की आधिकारिक मुद्रा है. राज्यों के इस समूह को यूरो क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. यूरो संयुक्त राज्य अमेरिका के डॉलर के बाद दूसरी सबसे अधिक व्यापारिक मुद्रा है. एक यूरो की कीमत भारत में 83.96 रूपये है.
पुलिस अब इस बात की छानबीन में लग गई है कि ये यूरो कहां छपे है और अब तक कहां-कहां सप्लाई किये जा चुके हैं. आखिर इतनी बड़ी संख्या में यूरो कौन लेने वाला था.