महराजगंज (रायबरेली)। सरकारी स्कूल मे नौनिहालों को पाउडर का दूध बांटे जाने से ग्रामीणो का पारा गरम हो गया । जिसमे आक्रोशित ग्रामीणों को अधिकारियो के समझाने बुझाने का प्रयास भी नाकाफी दिखा । आखिरकार पुलिस बल पहुचने एवं शिक्षक पर कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने की बात पर हंगामा शांत हुआ ।
मामला विकासखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मुरैनी का हैं जहां बुधवार को दूध वितरण का मेन्यू होने पर इन्चार्य प्रधानाचार्य कीर्ति कुमार मिश्रा ने एक किलो पाउडर दूध पानी मे मिला बटवाना शुरू कर दिया जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीण स्कूल पहुचे जिस पर इंचार्ज ने बाल्टी का दूध फेक ग्रामीणों से गरमा गरमी करने लगे । जिससे दोपहर बाद ही विद्यालय परिसर मे हंगामा शुरू हो गया । इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बछरावा पदम शेखर मौर्य, शिवगढ़ रामललित, महराजगंज एसडीआई लालमणि कनौजिया के समझाने पर ग्रामीणो ने इंचार्ज को हटाए जाने की मांग कर दूध का डिब्बा दिखाते हुए 102 छात्र संख्या के सापेक्ष 75 उपस्थित बच्चो को पाउडर दूध एवं घटिया भोजन बाटें जाने का आरोप लगाया । मौके पर पुलिस बल व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को भी पहुंचना पड़ा । पुलिस बल ने आक्रोशित ग्रामीणो को शांत कराया वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चो के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जिसमे सभी सकुशल मिले । इस दौरान इन्चार्य अध्यापक ने बताया की दूध ना मिलने पर बच्चो को पाउडर का दूध बांटा जा रहा था । मामले मे एसडीआई लालमणि कनौजिया ने बताया की पाउडर का दूध वितरण करना नियम के विपरीत हैं उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया हैं लापरवाही करने वाले शिक्षक पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
टीपी यादव की रिपोर्ट