क्षेत्र में किया गया सपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, दी गई जानकारी
शिवगढ़ (रायबरेली)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सात जनवरी से 20 जनवरी तक चलने वाले समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत सपा पार्टी के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज के नेतृत्व में शिवगढ़ क्षेत्र की ओसाह ग्रामसभा स्थित बाबा मुंशीपुरी मंदिर प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से रुबरू कराते हुए पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने पार्टी की कमान संभालते ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के साथ ही यूपी में विकास की गंगा बहाने का काम किया था। इतिहास इस बात का गवाह है कि आजादी से लेकर अब तक पांच साल के कार्यकाल में जितना विकास पूर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने किया आज तक किसी ने नहीं किया। जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव ने कहा कि हमें जुमलेबाज सरकार की तरह जनता झूठ नहीं बोलना है। हमें सिर्फ सपा पार्टी द्वारा कराए गए ऐतिहासिक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि सपा पार्टी की कथनी और करनी में जरा सा भी फर्क नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने अपने सभी चुनावी वादों को चंद महीनों के अंदर ही पूरा कर दिया था। एक केंद्र और प्रदेश सरकार है कि झूठ पर झूठ बोलना इसकी फितरत हो गई है। पूर्व विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा कि जनता केंद्र एवं प्रदेश की नीतियों एवं महंगाई, भ्रष्टाचार और छलावी वादों से त्रस्त हो चुकी है। लोहिया युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव अखिलेश यादव ने कहा कि जुमलेबाज सरकार छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारने की बात करती है बोर्ड परीक्षाएं सिर पर है शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है। क्या इसी तरह छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारेगी सरकार? कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने शिवगढ़ क्षेत्र के नरायनपुर, भौसी, गोविंदपुर, खजुरों, गूढ़ा, भवानीगढ़, शिवगढ़ शिवली, बैंती, देहली, बहुदा, बेड़ारु सहित ग्रामसभाओं का भ्रमण कर लोगों को समाजवादी पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यों से रुबरू कराया।