सलोन रायबरेली-सलोन में अब खाकी भी सुरक्षित नही है।मारपीट की सूचना पर पहुँची पुलिस को कार सवार दबंग युवको ने गाली देते हुए देख लेने की धमकी दे दी।वही जब पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी युवक भागने लगे।जिसके बाद सूची चौकी पुलिस ने बगहा के समीप आल्टो कार सवार युवकों को धर दबोचा।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक शराब के नशे में धुत थे।जिन्हें गिरफ्तार कर वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।घटना सोमवार रात की है।पुलिस के मुताबिक सूची चौकी क्षेत्र में मारपीट की सूचना पर पीआरवी 112 की 1776 गाड़ी इवेंट देखने पहुँची थी।जिसमे कल्लू वर्मा सूंची निवासी नामक युवक ने सूचना दी थी कि उसके साथ मारपीट की जा रही है।वही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर दोनो पक्षो के झगड़े को शांत कराते हुए सुलह समझौता करा दिया।और घटना स्थल से लौट कर सूची चौराहे के पास गाड़ी लगाकर खड़े हो गये।वही पिछवारा सूची मार्ग से आल्टो सवार आधा दर्जन लोग तेज हॉर्न बजाते हुए भागने लगे।पुलिस ने युवको को रोकना चाहा तो उनको गालियां देते हुए आरोपी भाग रहे थे।इधर वायरलेश पर सूचना हुई कि कुछ संदिग्ध युवक अल्टो कार से भाग रहे है।जिसके बाद सूची चौकी इंचार्ज मृतुन्जय बहादुर ने उन्हें पकड़ लिया।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए युवक विपिन तिवारी पुत्र रामराज, विनय कुमार पुत्र गौरी शंकर, राहुल पुत्र प्रेमनाथ निवासीगण सिरसिरा, शिवाकांत पुत्र सूर्यपाल निवासी नेवढ़िया थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ और लवकुश निर्मल पुत्र छोटेलाल निर्मल निवासी मन्शा का पुरवा थाना सलोन शराब के नशे में धुत थे।सभी अभियुक्तो के विरुद्ध पुलिस के साथ अभद्रता करने का आरोप है।इनके विरुद्ध वैधानिक क़ानूनी कार्यवाही कि जा रही है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट