आखिर स्टेट बैंक के कैशियर की तानाशाही से खाता धारक हो रहे परेशान

95

अमावां(रायबरेली) स्टेट बैंक की दुसौती शाखा के कैशियर के आये दिन तानाशाही रवैये से आजिज बैंक ग्राहकों का आज गुस्सा फूट पड़ा।कैशियर राम सुमिरन यादव के रवैये से नाराज ग्रामीणों ने बैंक के गेट पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन सुरु कर दिया।मंगलवार को दुसौती गांव निवासी तेज बहादुर सिंह की तबियत खराब हो जाने से उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया।उनके इलाज के लिए पैसे निकालने गए तिमारदारों को कैशियर ने पैसा देने से मना कर दिया।उसी बैक में स्थित एटीएम में कैश न होने से समस्या और जटिल हो गई।कैशियर से मान मलौवल करने गए भूपेंद्र सिंह से कैशियर ने शब्दो की मर्यादा पार कर गाली गलौज सुरु कर दिया।इस बात से मौजूद लोगों व कैशियर के बीच कहासुनी बढ़ गई।इस कहासुनी बढ़ने पर बैंक में हड़कंप मच गया।लोगो बैंक परिसर में विरोध प्रदर्शन सुरू कर दिया।बैंक प्रबंधक शिल्पी सिंह के दखल के बाद मामला शांत हुआ।इस बीच बैंक में अफरातफरी का माहौल रहा।लोगो की माने तो बैंक कैशियर राम सुमिरन यादव आये दिन लोगो के साथ अभद्र व्यवहार के लिए मशहूर है।इस बाबत बैंक मैनेजर ने बताया सर्वर की समस्या होने बात बढ़ गई थी।

मनीष मौर्य रिपोर्ट

Previous articleब्लॉक प्रमुख व उसके ड्राइवर पर दबंगो ने किया हमला
Next articleजिला अस्पताल में शव वाहन में नही रहता डीज़ल ,जिसको जरूरत है अपने पैसे से डलवाये डीज़ल