अब मोबाइल चोरी होने पर नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर ,यूपी काॅप पर जान सकते हैं पूरा स्टेटस
रायबरेली-जी हां अब रायबरेली पुलिस मित्र आपकी भागदौड़ को कम करेगी। नए वर्ष में रायबरेली पुलिस द्वारा जनपद में चोरी हुए मोबाइल की शिकायत टोल फ्री नंबर 78 3969 7420 पर दर्ज करा कर मोबाइल की जानकारी पा सकते हैं। सूबे के मुख्यमंत्री मा. आदित्यनाथ योगी भाजपा सरकार आम जनमानस को इस क्रम में बड़ा तोहफा दिये जाने का कार्य किया है। सामान्य स्थिति में लोगों के मोबाइल चोरी हो जाने पर एक प्राथमिकी दर्ज कराकर थाने कई बार आना-जाना पड़ता था। जिससे समय की काफी बर्बादी होती थी। इसी को रायबरेली पुलिस ने एक्सक्लूसिव हाईटेक नंबर और ऐप द्वारा पीड़ित को जानकारी देने का कार्य किया है। जिससे घर बैठे ही मोबाइल खोजने, लोकेशन, स्टेटस जैसी जानकारियां प्राप्त हो पाएंगी। आज की भागदौड़ की जिंदगी में सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं वही यूपीआई सहित विभिन्न महत्वपूर्ण सोशल साइटों जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ई-मेल जैसी जानकारियां गोपनीय तरीके से रखते हैं। जो चोरी हो जाने पर आम आदमी के लिए टेंशन का बन जाता है। इसी को देखते हुए गुमशुदगी की स्थिति में रायबरेली पुलिस मित्र का कार्य करेगी और इस ऐप के माध्यम और इस नंबर के माध्यम से वह सहयोग पहुंचाएगी। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि इससे आम जनमानस में काफी सहयोग होगा।साथ ही पुलिस को भी ऐसे केस को सुलझाने में सफलता मिलेगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट