आवारा सांड़ किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर मार रहे हैं और कागज़ों में जानवर मुक्त रायबरेली बनाया जा रहा है

219

लालगंज (रायबरेली)। कृषि उत्पादन मंडी समिति में आवारा जानवरों का आतंक व्याप्त है। आवारा सांड़ किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर मार रहे है। मंडी समिति में नियुक्त चौकीदार सदैव गायब रहते हैं, जिसके चलते मंडी समिति परिसर में आवारा जानवरों सहित अराजकतत्वों का बोलबाला बढ़ गया है। स्थानीय व्यापारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मंडी समिति के कर्मचारी ड्यूटी के प्रति लापरवाह रहते हैं। वैसे तो मंडी समिति में तीन सिक्यूरिटी गार्ड सहित कई चौकीदार पोस्ट है, लेकिन चौकीदार अपना कार्य न करके लालगंज के चौराहो व अन्य स्थानों पर अवैध वसूली में लगे रहते हैं। मंडी सचिव से जब मंडी समिति के अन्दर घूम रहे आवारा जानवरों के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि बाउन्ड्री वाल टूटी है जिसके चलते जानवर घुस आते है। चौकीदारों की बात पूछने पर गोल-मोल जवाब देकर किनारा कर लिया। मंडी समिति के व्यापारियों और किसानो ने जिलाधिकारी से आवारा जानवरों से छुटकारा दिलाये जाने की गुहार लगायी है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसम्पर्क मार्ग में गड्ढों के कारण राहगीरों का चलना मुश्किल
Next articleआर्दश निर्वाचन आचार संहिता का कड़ाई से किया जाये अनुपालन : नेहा शर्मा