महराजगंज रायबरेली
विकास खण्ड के जमोलिया गांव की महिला ग्राम प्रधान उर्मिला देवी व उनके प्रतिनिधि मोहन लाल ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरणा लेकर पूरी ग्राम सभा को कीचड़ मुक्त कर दिया। ग्राम सभा की हर गली कों खडंजे व इण्टरलाकिंग से सुसज्जित करते हुए पक्की नाली व हर मोहल्ले में कूड़ादान रखवाकर स्वच्छता पर विशेष जोर दिया है ग्राम प्रधान के इस प्रयास व प्रेरणा से ग्रामीणों ने भी स्वच्छता को अपना लिया है। यही नही गांव के विद्यालय को भी इण्टरलाकिंग व आधुनिक शौचालय से लैस कर बच्चों को एक स्वच्छ शैक्षिक वातावरण देने का पूरा प्रयास किया है।
बताते चलें कि अपने कार्यकाल में महिला ग्राम प्रधान उर्मिला देवी ने विकास कार्यो के साथ साथ गांव के आराध्य श्रीनाथ बाबा के मन्दिर का जीर्णोद्धार निजी खर्च से कराकर मन्दिर प्रांगण को भी स्वच्छ वातावरण दिया है। वहीं ग्राम सभा की हर गली जहां पर बरसात के दिनों में गाड़ियों की कौन कहे पैदल चलना दूभर था उन सभी सड़कों पर खडण्जा , इण्टरलांकिग करवाकर पूरे गांव को कीचड़ मुक्त कर दिया। अपने कार्यकाल में 4 किमी खडण्जा, 115 मीटर इण्टरलाॅकिंग के साथ साथ 400 मीटर से अधिक नाली निर्माण करा पूरी ग्राम सभा से कीचड़ की समस्या को जड़ से खत्म कर दिया। यही नहीं गांव को स्वच्छ बनाये रखने के लिए गांव में जगह जगह कूडे़दान की व्यवस्था कर स्वच्छता अभियान में चार चांद लगा दिया। महिला ग्राम प्रधान के स्वच्छता के सन्देष से प्रेरित होकर गांव का हर व्यक्ति अपने अपने घरों का कूड़ा कूड़े दान में डालकर स्वच्छता मिशन में पूरी भागेदारी भी निभा रहा है। गांव को स्वच्छ माहौल देने के लिए महिला ग्राम प्रधान उर्मिला देवी व उनके प्रतिनिधि मोहन लाल ने ग्रामीणों को जागरूक कर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को गति देने कार्य बखूबी किया है। ग्राम प्रधान के इस प्रयास से ग्रामीण भी प्रशंसा करने को बाध्य है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान के प्रयास से उन्हे बरसात ही नही हर मौसम में अपने अपने घरों तक वाहन सहित जाने में कोई समस्या नही होती है जिसके लिए ग्राम प्रधान की जितनी सराहना की जाय कम है।एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट