बछरावां (रायबरेली)। विकास खंड के थुलेंडी गांव में जल निगम द्वारा स्थापितपानी की टंकी बीते एक माह से बंद पड़ी है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्तहै। क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय शुक्ला, राजू पाठक, दिलीप पाठक, रोहित कुमार, महेंद्र कुमार सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल पेयजल व्यवस्था को बहालकराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी टंकी बंद होने के बाद भीग्रामीणों से पेयजल व्यवस्था का शुल्क भुगतान कराया जा रहा है, लेकिन एक माह से पानी नाआने से ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि ग्रामीणज्यादा कर सप्लाई के पानी का प्रयोग करते हैं लेकिन वर्तमान समय में ग्रामीणों कोदूर-दराज लगे इंडियामार्का नल का सहारा लेना पड़ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों नेइसकी शिकायत बीडीओ से की है। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ द्वारा टीम बनाकर भेजीगई। बजट के अभाव में पानी की टंकी सुचारू रूप से संचालित करने में टीम द्वाराअसमर्थता जाहिर की। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों काकहना है यदि पेयजल व्यवस्था बहाल न कराई गई तो मजबूरन ग्रामीण आंदोलन करने कोतैयार होंगे। उधर ग्राम प्रधान राजू राइनी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मिलीशिकायत पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। ग्रामीणों को पेयजल व्यवस्था जल्दबहाल कराई जाएगी। इस संबंध में बीईओ दिनेश मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बतायाकि संबंधित अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था बहाल कराए जाने के दिशा-निर्देश जारी किएगए हैं। ग्रामीणों को पेयजल व्यवस्था जल्द बहाल कराई जाएगी।