रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने एसपी सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार एडीएम एफआर डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, सिटी मजिस्टे्रट जयचन्द्र पांडेय, सीडीओ, डीआईओएस, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज, सहायक श्रमायुक्त, जिला समन्वयक आदि को निर्देश दिये है कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के निर्देशों के अनुरूप मनाये जाने के निर्देश दिये है। पूर्वान्ह 11 बजे 31 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट बचत भवन के सभागार में भी डीएम की अध्यक्षता में भी एक कार्यक्रम मनाया जायेगा। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलायी जायेगी। इसी क्रम में डीएम ने समस्त एसडीएम और तहसीलदार को भी निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने तहसीलों में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाये।