एडीओ पंचायत के उत्पीड़न से परेशान सफाई कर्मियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

178

महराजगंज रायबरेली
विकासखंड परिसर में एडीओ पंचायत के उत्पीड़न से परेशान सफाई कर्मियों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन। सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम बहादुर ने बताया कि एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा हम सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा जिसकी शिकायत तीन दिन पूर्व उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। तो हम लोगों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मंगलवार यानि आज ब्लॉक परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया व जिला पंचायतराज अधिकारी को दिये गए ज्ञापन में हम लोगों ने एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह के ऊपर कार्यवाही की मांग की है क्योंकि एडीओ पंचायत द्वारा लगातार हम सफाई कर्मचारियों का आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से शोषण किया जा रहा है। यही नहीं फोन पर व ब्लाक बुलाकर मौखिक रूप से धमकियां भी दी जाती है व रिश्वत भी मांगी जाती है यदि एडीओ पंचायत अधिकारी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो जिला ही नहीं पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी महराजगंज विकासखंड परिसर में एकत्र होकर एडीओ पंचायत के खिलाफ ईट से ईंट बजाने का कार्य करंगे क्योंकि उत्पीड़न सहने की क्षमता अब हम लोगों में नहीं बची।इस मौके पर सरोज कुमारी,रमेश कुमार मौर्य,देवपाल,चंद्रशेखर,शिवशंकर, बालकृष्ण मौर्य,राजेंद्र कुमार,बम बहादुर आदि सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleभूमाफिया चारागाह की जमीन पर उगा रहे थे फसल ,राजस्व टीम ने चारागाह की जमीन को कराया कब्जामुक्त
Next articleसमाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव बनाए गए राजेंद्र प्रताप सिंह यादव