एनसीसी कैडेटों को दिया गया योग का प्रशिक्षिण

80
Raebareli News: एनसीसी कैडेटों को दिया गया योग का प्रशिक्षिण

बछरावां (रायबरेली)। 66यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा दयानन्द पीजी कॉलेज बछरावां में आयोजित होने वाले कैम्प के सातवें दिन कैम्प कमांडेण्ट कर्नल डीएस चौहान के नेतृत्व में अनेक गतिविधियां संचालित हुई। प्रात: कालीन सत्र में कैडेटों को योग प्रशिक्षिण और उनके जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया गया। योग का प्रशिक्षण सुबेदार अनिल रतूड़ी, हवलदार श्रीपाल ने दिया। डिप्टी कमांडेण्ट उदयवीर सिंह ने सम्पूर्ण कैम्प का निरीक्षण किया। कैडेटों को अपने आवासीय क्षेत्र की सफाई के लिए प्रेरित किया और उन्होंने कैडेटों को सफाई के महत्व को समझाया। एएनओ विष्णुचन्द्र श्रीवास्तव ने नेतृत्व के बारे बताते हुए कहा कि संगठन की सफलता एवं असफलता में नेतृत्व का विशेष योगदान होता है। सुबेदार दिनेश ने आपदा प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी। हवलदार मनोहर खुशहाल, एएनओ धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं आदित्य मोहन सोनी उपस्थित रहे। सुबेदार मेजर मदन गोपाल ने ‘एनसीसी की आज के परिवेश में आवश्यकता’ के बारे में बताया। शाम के सत्र में कैडेटों को अग्निशमन सेवा के कर्मचारियों ने आग से सुरक्षा के उपायों को समझाया। आग से बचाने व्यवहारिक तरीके भी सिखाये। सुबेदार अनिल विष्ट, बीएचएम सुनील गिरि के नेतृत्व में महाविद्यालय के हास्टल एवं अन्य स्थानों कीे सफाई कैडेटों द्वारा करवाई गई।

Previous articleहिन्दी दिवस : कहीं हुई भाषण तो कहीं निबंध प्रतियोगिताएं
Next articleशिव नारायण सिंह बने जिला उपाध्यक्ष