अयोध्या:–
हमारे बीकापुर संवाददाता के अनुसार किसान संगठनों द्वारा शनिवार को तहसील परिसर में प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की घोषणा के बाद शनिवार को सुबह से ही बीकापुर पुलिस प्रशासन सक्रिय भूमिका में नजर आई। शनिवार सुबह से ही तहसील परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी, प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। दोपहर बाद किसान नेता मायाराम वर्मा, मोहम्मद इशाक अहमद, अचानक तहसील परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर आ पहुंचे और सरकार विरोधी नारा लगाना शुरू कर दिया। जिसे देखकर तत्काल उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद, क्षेत्राधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर किसान नेताओं के साथ काफी देर तक बातचीत की जिसके बाद किसान नेता मायाराम वर्मा ने तहसील परिसर में पुतला दहन का कार्यक्रम फौरी तौर पर स्थगित कर दिया। इतना ही नहीं बीकापुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी की सूझबूझ से जबरन करने जा रहे पुतला दहन पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने काफी मशक्कत की इसके अलावा एसडीएम बीकापुर कोतवाली इंस्पेक्टर बीकापुर श्याम सुंदर पांडे सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही।
मनोज तिवारी रिपोर्ट