और जब फिर दो समुदायों के मामले में हो गई एक के घर जमकर तोड़फोड़

24

सलोन,रायबरेली।पुरानी रंजिस को लेकर एक युवक की दूसरे समुदाय के लोगो ने पिटाई कर दी।जिसके बाद घायल युवक के पक्ष में सलोन सूची मार्ग जाम कर ग्रामीणों ने आरोपियों के घर मे जमकर उत्पात मचाया।उपद्रवी लोगो द्वारा दूसरे पक्ष के युवक के घर की दीवार को गिरा दिया गया।इसके बाद बाइक,टीवी फ्रिज,मिक्सी समेत कीमती सामान में जमकर तोड़फोड़ की गई।वही अलमारी का लॉक तोड़कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया।घटना स्थल पर की गई तोड़फोड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना को एक दो लोगो ने नही बल्कि चालीस से पचास लोगो ने मिलकर अंजाम दिया होगा।सूचना पर एडिशनल एसपी, सीओ सिटी,तहसीलदार एसडीएम सलोन समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई।वही सर्च ऑपरेशन में दर्जन भर लोगो को पूंछतांछ के लिए उठाया गया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौकी अंतर्गत मसौदाबाद मजरे बघौला निवासी अमरेश पुत्र छेदीलाल को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पुराने वाद विवाद को लेकर सूची चौराहे पर जमकर मारा पीटा था।घटना की जानकारी होने पर परिजनों समेत ग्रामीणों ने सूची सलोन मार्ग जाम कर हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया।इधर सूचना पर पहुँची पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझा रही थी।वही दूसरी तरफ गांव के ही समीर पुत्र मलखान के घर को निशाना बनाते हुए उपद्रवियो ने जमकर तांडव मचाया।आक्रोशित भीड़ के हिस्से में घुसे उपद्रवियों ने सलमान के घर की दीवार गिरा दी।इसके बाद घर के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की गई।घर के अंदर रखी बाइक,टीवी,फ्रिज को एक एक करके चकनाचूर कर दिया गया।वही दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला ईंट से तोड़कर कीमती सामान की लूटपाट की गई।घटना स्थल पर दुल्हन के जोड़े समेत कीमती कपड़ो को फाड़ दिया गया था।इस दौरान कई थानों की पुलिस समेत एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव,सीओ सिटी अंजनी चतुर्वेदी घटना स्थल पहुँच गए।पुलिस फोर्स देखते ही ग्रामीण भागने लगे।जिसके बाद एक एक घर मे घुसकर एक दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।गांव में तनाव की स्थित को देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात की गई।
एडिशनल एसपी विश्वजीत ने बताया कि दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है।अराजकता फैलाने वालों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।परिजनों के आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleकड़कड़ाती ठंड और चौराहे के अलाव ठंडे
Next articleगणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये-जिलाधिकारी