डलमऊ रायबरेली – धीरन पुर में कोटा चयन में मनमानी बरती गई गलत तरीके से समूह को कोटा दे दिया गया जिसका संचालन भी सही तरीके से नहीं हो रहा है ग्रामीण अरविंद कुमार व अन्य लोगों के द्वारा उप जिलाधिकारी डलमऊ एवं खंड विकास अधिकारी गौरा को शिकायती पत्र देते हुए मामले की जांच कराए जाने की मांग की है शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि चयन समिति के द्वारा कोटे का चयन किया गया है ग्रामीणों का आरोप है कि शासनादेश के मुताबिक समूह उचित नहीं है समूह की बैठक में लेनदेन की स्थिति का भी आकलन किया जाना चाहिए था जो नहीं किया गया चयनित दुकानदार ने पूरा रुपया इकट्ठा जमा किया है समूह का सीसीएल भी बंद है ऐसी स्थिति में कैसे चयन प्रक्रिया की गई ग्रामीणों ने चयन किए गए कोटे को निरस्त कर कार्यवाही करने की मांग की है इस बाबत खंड विकास अधिकारी दीन शाह गौरा हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि चयन के संबंध में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जांच कराई जा रही है ।
विमल मौर्य रिपोर्ट