कोरोना वारियर्स का सभी लोग करे सम्मान:प्रियंका सिंह

50

रायबरेली

कोरोना से जो सामने से लड़ रहे हैं वो हैं कोरोना वारियर्स (डॉक्टर & मेडिकल स्टाफ, पुलिस-प्रशासन, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मी)
इस महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात हमारे लिये देश सेवा में लगे हुए हैं कोरोना वारियर्स।
हमें इन सभी का सम्मान करना चाहिये, तहे दिल से शुक्रगुजार होना चाहिये।
डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस कर्मचारी हम सबकी सुरक्षा के लिये अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं, हमें इनके प्रति सच्ची श्रद्धा भावना रखनी चाहिए, इनके आभारी होना चाहिये।
प्रियंका सिंह जो एस जे एस ग्रुप की जॉइंट मैनेजर हैं ने कहा कि मेरे समस्त विद्यालय परिवार की ओर से सभी कोरोना वारियर्स का धन्यवाद करती हूँ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleइन इलाकों को किया गया हॉटस्पॉट, हॉट-स्पाटस क्षेत्रों में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रभावी तरीके से कराये पालन-डीएम
Next articleवाराणसी के ’’द ओरेन्ज कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट’’ की एसिड अटैक सर्वाइवरस बनी कोरोना वारियर्स