प्रतापगढ – प्रतापगढ के मानधाता ब्लाक के ग्राम सभा गौरा मे रीता देवी पत्नी कमलेश गुप्ता का गरीब परिवार कच्चे मकान मे रहकर जीवन यापन कर रहा था, पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते रीता देवी का कच्चा मकान ढह गया, जिस समय रीता देवी का मकान गिरा उस समय मानधाता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ब्लाक कार्यालय पर मौजूद थे, मकान ढहने की सूचना मिलते ही विश्वनाथ गंज विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता अशफाक अहमद घटनास्थल पर पहुंचकर रीता देवी के परिवार वालो से मुलाकात कर उन्हे आर्थिक मदद करते हुए भविष्य मे हर संभव मदद का आश्वासन दिया और हल्के के सेक्रेटरी और लेखपाल को इस घटना की सूचना देते हुए घटनास्थल का मुआयना करने को कहा / युवा नेता अशफाक अहमद ने बताया कि रीता देवी का परिवार गरीब है और कच्चे मकान के आगे प्लास्टिक की पन्नी, पतरा डालकर रहता है, अभी तक इन्हे आवास भी उपलब्ध नही हुआ है, अशफाक अहमद ने कहा कि लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से कच्चे और जर्जर मकान मे रह रहे लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है, अशफाक अहमद ने कहा कि कच्चे और जर्जर मकान मे रह रहे गरीब परिवार को चिन्हित कर सरकार को चाहिए कि उन्हे विशेष तौर पर आवास उपलब्ध कराए अशफाक अहमद ने कहा कि विश्वनाथ गंज विधानसभा क्षेत्र के इस तरह के गरीब और जरुरत मंद के लिए हर संभव मदद के साथ मै हाजिर रहूंगा ।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट