खबर चलने के 4 घंटे में ही बदल गया डेढ़ साल से फुंफा था ट्रांसफार्मर

70

ऊंचाहार रायबरेली

तहसील क्षेत्र के भैसासुर रोड से होकर खोजनपुर ईट भट्टे के पास स्थित ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ साल से जला हुआ पड़ा था जिससे दर्जनों घर अंधेरे में थे ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विद्युत अधिकारियों से की परंतु मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई बीते 27 मार्च को कंचन टुडे न्यूज़ नेटवर्क सहित कई समाचार पत्रों ने प्रमुखता से इस खबर को चलाया था खबर चलने के बाद हरकत में आए विद्युत अधिकारियों ने आखिरकार 72 घंटे के बाद दूसरा 25 केवी ट्रांसफार्मर लगवाया ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं में खुशी देखने को मिली उपभोक्ता भोला प्रसाद ,सुरेश कुमार ,घनश्याम, रामप्रकाश ,मथुरा ,बबलू पाल, पप्पू मिश्रा ,अरुण प्रताप आदि ने पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए करते हुए कहा कि अब हम लोगों को बांस बल्लियों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा अब नया ट्रांसफार्मर लगने से जो सामने से लाइन गई है वह चालू हो जाएगी जिससे सब दूर हो जाएगी।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआरेडिका में प्रथम वन्देभारत प्रोटोटाइप कोच एवं टेस्टिंग शेड का हुआ उद्घाटन
Next articleएनटीपीसी की कार्यनीति में मीडिया का अहम स्थान है- कमलेश सोनी