अयोध्या/सुल्तानपुर
======== करवल कीरी करवत गांव में जुटी लाखों लोगों की भीड़ का सीना उस समय गर्व से चौड़ा हो गया जबं वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह ने सैनिक मालवाहक और युद्धक विमानों के प्रदर्शन के दौरान अपनी मातृभूमि पर सुखोई विमान की लैंडिंग कराई लोगों ने करतल ध्वनि के साथ ही जयकारा लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
सुखोई सुपर 30 को सुलतानपुर निवासी फ्लाइंग कमांडर सूर्य प्रताप सिंह उड़ा रहे थे। गृह जनपद में गौरवशाली पलों को संजोते हुए उन्होंने आसमान में ऐसा करतब दिखाया की जनमानस हतप्रभ हो गया। उद्घोषक ने जब उनका परिचय दिया तो लोग खुशी से झूम उठे।
सूर्य प्रताप सिंह सुल्तानपुर जिले के उतुरी गांव निवासी बलराम सिंह के बेटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद वायुसेना के विमानों की इस फैसले पर बनी हवाई पट्टी पर लैंडिंग कराई गई ।हवाई पट्टी की ओर और किसी को जाने नहीं दिया गया।
मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट