नसीराबाद (रायबरेली)। शनिवार को सवेरे करीब दस बजे उत्तर प्रदेश सहभागी सिंचाई प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत गठित जल उपभोक्ता तारापुर अल्पिका शारदा सहायक खंड 41 जनपद अमेठी का भ्रमण कार्यक्रम के तहेत गुजरात राज्य के प्रमुख अभियंता सिंचाई बी एस पटेल, एडिशनल सचिव व विभाग अध्यक्ष सिंचाई विभाग गुजरात, निदेशक भूमि एवं जल प्रबंधन संस्थान गुजरात डी के दुगेरिया, के एन त्रिपाठी अधिशासी अभियंता पैक्ट लखनऊ धर्मेन्द्र वर्मा, अधिशासी अभियंता कमलेश मौर्य, अवर अभियन्ता शारदा सहायक खंड 41 जल उपभोक्ता समिति तारापुर छतोह के कार्यों का अवलोकन किया साथ ही क्षेत्र के किसानों से बात चीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी और सलाह दी कि वह यहॉ कृषि के अतिरिक्त दुग्ध पालन, मत्यस्य पालन, बागवानी, पर भी ध्यान दें ताकि उनकी आये अधिक से अधिक बढ़ सके और उनके परिवार में खुशहाली हो |उन्होने कृषि पद्धति में बदलाव जल के उचित उपयोग की जरुरत पर भी किसानों को विस्तार से जानकारी दी तारापुर जल उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष हाजी नसीम ने यहॉ दूसरे प्रॉत से आये अधिकारियों का स्वागत किया |इस मौक़े पर समिति के अब्दुल समद, मोहम्मद इद्रीस, राजेश कुमार, राम लाल, फरीद, मोहम्मद इस्लाम, लाल बाबू, ज्ञानी बाबा, बुद्धराम वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद थे ।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट