अयोध्या:-
आसान नहीं होगी 2022 की राह
खब्बू तिवारी की विधानसभा सदस्यता रद्द होने से भाजपा को न केवल झटका लगा है बल्कि पार्टी विद डिफरेंस की छवि भी प्रभावित हुई है।ऐसे में भाजपा को विधानसभा चुनाव 2022 में एक अदद जिताऊ कंडीडेट की दरकार है। क्षेत्र के राम करण बताते हैं कि भाजपा कहीं बाहर से चेहरा नहीं लाने वाली है,बल्कि क्षेत्र में सक्रिय नेताओं में से किसी को ही टिकट देगी।संभव है कि किसी दूसरी पार्टी से भी चेहरा लाकर दांव लगा दे। रामकरण की बात में दम इसलिए भी लगता है कि सत्ता वापसी के लिए जोर लगा रही भाजपा गोसाईगंज सीट पर किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहती है।
भाजपा अपनी ताकत वर्ष 2012 के चुनाव में देख चुकी है, जब गोकरण द्विवेदी सिर्फ 4555 वोट पाकर चौथे स्थान पर लुढ़के।
मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट