ऊंचाहार (रायबरेली)।अपनी मनमानी के लिए मशहूर ऊँचाहार विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवैया हसन के ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत एक पीड़ित ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से की मामला ऊँचाहार विकास खंड क्षेत्र के ग्राम बड़ी बाग मजरे सवैया हसन का है जहां के रहने वाले राम निहोर पुत्र गंगादीन ने ऊँचाहार में श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को ग्राम पंचायत सवैया हसन में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी राम बहादुर यादव के विरुद्ध एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह बेहद ही गरीब है रहने के लिए छत नहीं है कई बार प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया परंतु जब भी जांच करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी गांव जाते हैं तो वह झूठी रिपोर्ट लगा देते हैं की प्रार्थी का मकान पक्का है जबकि हमारा मकान कच्चा है हमने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की उसमें भी बिना जांच किए आख्या लगा दी गई कि प्रार्थी का मकान पक्का बना हुआ है इसलिए ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर एफ आई आर दर्ज की जाए जिससे वह अन्य गरीबों के साथ इस तरीके का व्यवहार ना कर सके बता दें कि इससे पूर्व भी पीड़ित ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की परंतु कोई कार्यवाही ना होने के कारण अधिकारी गरीबों के विरुद्ध मनमाना रवैया अपना रहे हैं अब देखना है कि उपमुख्यमंत्री इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।
अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट