ग्रामीणों को डीईओ-एसपी ने निष्पक्ष निर्भीक, भयरहित तरीके से मतदान करे:डी एम ,एस पी

38

डीईओ-एसपी ने निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर, संवेदनशीलता का लिया जायजा

रायबरेली –जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित तरीके से सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने लालगंज, डलमऊ, सरेनी सहित कई ग्रामीण दूरदराज क्षेत्रां के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील गांव व बूथों का निरीक्षण किया। लालगंज तहसील स्थित सरेनी विकास खण्ड के रणगावं जो भी संवेदनशील श्रेणी में है। में चौपाल लगायी तथा ग्रामीणों से निर्वाचन के संबंध में कोई परेशानी या दिक्कत के बारे में पूछा, साथ ही यह भी कहा कि 6 मई 2019 को शत प्रतिशत मतदान आवश्य करें। जिलाधिकारी ने गांव वालो से पूछा कोई मतदान के लिए रोकता तो नही है यह कोई लुभाता या प्रलोभन देता है या कोई दबंगई करता हो उसके विरूद्ध बताये जिससे उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। गांव वालो से एक स्वर में कहा कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही है पहले कभी संवेदनशील रहा होगा। इस पर पुलिस अधीक्षक ने गांव पर पैनी नजर रखने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये तथा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के पश्चात सामान्य क्षेणी में कराये। रणगांव के प्राथमिक विद्यालय भी गये। बैसवारा डिग्री कालेज जहां पर मा0 मुख्यमंत्री जी का 29 अप्रैल को चुनावी जनसभा का आयोजन है। प्रशासन व कानून स्तर से की जाने वाली व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी/एसपी नरवदेश्वर इण्टर कालेज रामबाग, तेजगांव सरेनी, प्रा0वि0 कोटिया, प्रा0वि0 सकरा आदि सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों से संवेदनशीलता के बारे में जानकारी ली तथा उनसे कहा कि मतदाता जागरूकता कार्य करे और अधिक से अधिक मतदान करें।
डीईओ/एसपी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जो मॉडल बूथ बनाये जा रहे वहा पानी आदि की व्यवस्था दुरूरत रहने के साथ ही बूथ की साजसजा भी रहे जहां पर ईवीएम व वीवीपैट आदि हो वहां कुलर व पंखें की आवश्यकता जरूर की जाये। उन्होंने या भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति अशांति फैलाता है तो उसकी सूचना थाने में दे दी जाये। अराजकता फैलाने वाले या चुनाव में गडबड़ी करने वाले को कतई बक्सा नही जायेगा। पुलिस ग्रामीणों को भय रहित मतदान करने को कहा तथा यह भी कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी दशा में न होने पाये। यदि इस संदर्भ में कोई जानकारी मिले तो प्रशासन को आवश्य जानकारी दे। कई रास्ते में पड़ने वाले गांव वालों से पूछा कि मतदान करने से कोई दबंग रोकता है तो बिना भय के बताये ताकि उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि 06 मई को अधिक से अधिक मतदान करें। जिलाधिकारी ने कई प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार तहसीलदार अमिता व शुक्ला आदि सहित लोग उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण
Next articleडीएम-एसपी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण