महराजगंज रायबरेली
गरीब असहाय व बेसहारों को इस भीषण ठंड में कंबल वितरित करना बहुत ही पुनीत कार्य है।यह उदगार क्षेत्र के खैरहना में प्रधान प्रतिनिधि राजू द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मनुज कुमार अग्रवाल व्यक्त कर रहे थे।
बताते चलें कि गत वर्षों की भांति इस बार भी खैरहना प्रधान प्रतिनिधि राजू द्वारा इस भीषण ठंड के मौसम में ग्राम पंचायत खैरहना के निर्धन, गरीब व असहाय परिवारों को 350 कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मनुज कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में बेसहारा, असहाय व निर्धनों को कंबल वितरण करना बहुत ही पुनीत कार्य है। यह मेरा सौभाग्य है कि प्रधान जी द्वारा गत वर्ष रजाई वितरण कार्यक्रम के अवसर पर व इस बार कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने से खुद को भी आत्मसंतुष्टि मिलती है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद प्रधानप्रतिनिधि दुसौती धनंजय प्रताप सिंह ने कहा कि अगर ईश्वर ने आप को सामर्थवान बनाया है तो गरीब, बेसहारा लोगों की मदद करनी चाहिए क्योंकि जीवन में आपके द्वारा किये गये सद्कर्म ही लोगों पर अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं। इस अवसर पर प्रधान गंगाराम, केदार मौर्या, अतीक अशरफ, सुनील खां, दिनेश यादव, अशोक यादव, शहजादे खां, अख्तर खान, नाजिम खां, पवन यादव, हीरालाल बीडीसी, रामसुंदर यादव, रामसेवक यादव, रतीपाल, रामसजीवन सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट