डलमऊ (रायबरेली)। कस्बे के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। सरकारी कार्यालयो के साथ प्राइवेट संस्थानों पर भी बड़े ही धूमधाम से झंडा फहराया गया।
शनिवार को तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी की अध्यक्षता में, डलमऊ सीएचसी में सीएचसी प्रभारी विनोद कुमार चौहान व चिकित्सक संजीव कुमार की अध्यक्षता में, नगर पंचायत कार्यालय में सभासद व लिपिक शोहराब अली की अध्यक्षता में, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ नागेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में, सराय दिलावर पंचायत भवन में ग्राम प्रधान आशीष सोनी की अध्यक्षता में, शांति मनोहर बालिका इंटर कालेज में प्रबंधक संदीप चौधरी व महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य निरंजन सिंह व प्रबन्धक रघुवीर सिंह की अध्यक्षता में तथा कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी लक्ष्मीकांत मिश्र की अध्यक्षता में झण्डा फहराया गया। वही गरीब तबके के बच्चों द्वारा तहसील परिसर में अपने पैसों से झण्डा फहराया गया। छोटे बच्चों की मनमोहक व भक्ति गीत सुनकर उधर से गुजर रही तहसीलदार तृप्ति गुप्ता भी गणतंत्र दिवस पर बच्चों द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम में शामिल हुई। तहसीलदार तृप्ति गुप्ता ने बच्चों के साथ राष्ट्रीय गान गाया व मिठाई मंगाकर बच्चों में वितिरित किया। तहसीलदार की गई इस पहल से कस्बे के नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़, सभासद परवेज खान, मादवेंद्र मिश्र, विनोद निषाद सहित अन्य लोगो ने काफी सराहना की।