डी एम साहब यहाँ किसानों को अपशब्द बोलकर भगा दिया जाता है

168

किसानों ने घटतौली का आरोप लगाकर किया प्रदर्षन

डलमऊ (रायबरेली)। “तुम्हारे शरीर में ज्यादा गर्मी हो गई है। तुम्हारा गन्ना मैं नही खरीदूंगा जो करना है कर लो, जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।” कुछ ऐसे ही अल्फाजों का इस्तेमाल गन्ना तौल करने वाला कर्मचारी कर रहा है। गन्ना क्रय केन्द्र कर्मचारी की बदतमीजी से किसान प्रदर्शन करने लगे और वह केंद्र को बंद कर चला गया, किसान शाम तक क्रय केन्द्र के खुलने का इन्तेजार करते रहे लेकिन कुछ लोगों को अपने गन्ने को वापस ले जाना पड़ा।

शासन की लाख कोशिशों के बाद भी किसानों को गन्ना बेचने में दिक्कतें हो रही हैं। शुक्रवार को नरेन्द्रपुर गांव के समीप क्रय केंद्र पर गन्ना खरीद में किसानों ने कर्मचारी पर घटतौली का आरोप लगाकर प्रदर्शन करने लगे और केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। भड़के किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र के सामने मार्ग जाम कर दिया।किसान राजू सिंह ने बताया कि हमारा गन्ना तौल में 36 कुंतल था।तौल करने वाला कर्मचारी 1कुंतल 25 किलोकी घटतौली करने लगा जिसका हम किसानों ने विरोध किया तो कर्मचारी कहने लगा कि तुम्हारे शरीर मे गर्मी ज्यादा हो गई है। अब मैं तुम्हारा गन्ना नही खरीदूंगा। जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। रणजीत यादव व राम शंकर का कहना है कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए केंद्रों की स्थापना की गई लेकिन कर्मचारी की वजह से हम लोगो को परेषान होना पड़ रहा है। गन्ना तौल इंचार्ज से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।

अनुज मौर्य /मेराज रिपोर्ट

Previous articleजब चेकिंग में कार से मिले 6.5 करोड़ के जेवरात
Next articleसामान्य व दिव्यांग बच्चों को वितरित किये गये वार्षिक परीक्षाफल