तीन दिवसीय मेले का हुआ शुभारंभ

69

महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के मोन गांव स्थित बाबा ओरीदास जी की तपोस्थली प्रांगण में बसंत पर्व पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ मंगलवार को धूमधाम से हुआ। पहले ही दिन सुबह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही और भीड़ पर काबू पाने के लिए मेले में जगह-जगह पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।बताते चलें कि महराजगंज से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाबा ओरीदास के प्राचीन मंदिर प्रांगण में प्रति वर्ष बसंत पंचमी पर्व से तीन दिवसीय मेले की शुरुआत होती है।जिसमें क्षेत्र ही नहीं दूर-दराज से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि,बाबा का जन्म मोन गांव के अवस्थी परिवार में सन 1710 ई में हुआ था।जिनको लोग ओरीदास अवस्थी के नाम से संबोधित करते थे।कोरोना काल के बाद लगे इस भव्य मेले में दूरदराज से आए दुकानदारों में गजब का उत्साह देखा गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत एवं जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने भी बाबा की तपोस्थली पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व मेले का जमकर आनंद लिया।इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमहावीर स्टडी स्टेट में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन का किया गया आयोजन
Next articleदबंगो ने माँ और बेटी से करी मारपीट