जगतपुर में रुई भरा ट्रक पलटा। टीन के नीचे सो रहे लोग बाल-बचे
जगतपुर (रायबरेली) मामला कोतवाली क्षेत्र जगतपुर लखनऊ-प्रयागराज मार्ग का है। लगभग प्रातः 4:00 बजे बुधवार को झारखंड से रांची जाने वाला रूई भरा ट्रक आफत बनकर दिनेश कुमार चौधरी (फौजी) के दरवाजे पर पलट गया। ईश्वर का शुक्र रहा की कोई हताहत नहीं हुआ । यह भी गनीमत रही कि उसी दिन फौजी के पुत्र की बारात वापस लौटी थी। रिश्तेदार घर के बाहर और अंदर सो रहे थे। अचानक ट्रक पलटने की आवाज से हड़कंप मच गया। चीख पुकार मचने लगी। ट्रक में रूई भरी हुई थी। ट्रक चालक ने बताया कि उसे अचानक नींद आ गई और सामने से दूसरी गाडी की लाइट आंखों में पडने से नियन्त्रण खो बैठा जिसके कारण से उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क छोड़कर जा पलटा ईश्वर का शुक्र रहा कि यह ट्रक 11000 लाइन से मात्र 4 फीट की दूरी पर जाकर रुक गया अन्यथा आग लगने के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता था। वही नीम का हरा पेड भी टूट गया।ट्रक में नंबर अस्पष्ट रूप से लिखे थे। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं थी।
एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट