अयोध्या :-
अयोध्या विगत एक दशक से खौपुर गांव में शारदीय नवरात्रि के बाद भंडारे का आयोजन सामूहिक रूप से किया जाता है इस सिलसिले में गांव की महिला और पुरुष के अलावा तमाम संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा माता जी का प्रसाद ग्रहण किया जाता है कार्यक्रम के आयोजक पंडित नागेश्वर नाथ तिवारी ने बताया कि गांव की महिलाएं और गांव के बच्चों के सहयोग से हलवाई का काम नहीं लगता है गांव की महिलाएं सता पूरी सब्जी हलुआ आदि कई खाद्य सामग्रियां बनाती हैं तथा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद का ग्रहण करते हैं और मां भगवती से अपनी मनौती मांगते हैं पंडित नागेश्वर नाथ तिवारी ने बताया कि इस स्थान पर जो अपनी मनौती मांगता है भगवान उसकी मनौती को अवश्य पूरा करते हैं आयोजक के अलावा क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि धनंजय सिंह उर्फ गुड्डू शिवाकांत दुबे कृष्णानंद विनोद तिवारी राहुल तिवारी संदीप तिवारी सतगुरु शरण तिवारी गीता ज्ञान मति सीतापति गिरजा तिवारी साक्षी तिवारी सृष्टि तिवारी पूर्णिमा तिवारी सौरभ तिवारी वत्सल तिवारी शीलू तिवारी आदि कार्यक्रम के आयोजक और कार्यकर्ता हैं जिनके कारण इतना बड़ा भंडारा संपन्न हो सका।
मनोज तिवारी रिपोर्ट