बछरावां (रायबरेली)। शिक्षा ही विकास की नींव है और एक स्वस्थ शिक्षित
समाज के निर्माण के लिए हम सबका दायित्व है कि बच्चों की शिक्षा के प्रति
पूरी तरीके से जागरूक रहें। उक्त उद्गार क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामनरेश
रावत ने कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित नि:शुल्क ड्रेस एवं
पुस्तक वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार
पूरी तरीके से प्राथमिक शिक्षा के प्रति सजग है बच्चों को निशुल्क
किताबें और ड्रेस प्रदान कराई जा रही हैं। शिक्षा के स्तर को हाईटेक किया
जा रहा है ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। विद्यालय में आयोजित
ड्रेस वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक रामनरेश रावत ने बच्चों ड्रेस व
किताबें वितरित की। इस मौके पर बीईओ पद्म शेखर मौर्य, रामललित, आशुतोष
शुक्ला, लोकतंत्र शुक्ला, नीलिमा श्रीवास्तव, बुद्धि प्रकाश अवस्थी,
रामदयाल, प्रमोद शुक्ला, पवन द्विवेदी, आलोक शुक्ला, वेद शुक्ला, उमेश
कुमार, रितिका, दिव्या भटनागर, संगीता, रजनी, प्रशांत मोहन, अश्वनी,
अमरेश कुमार, राजीव शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अध्यापिकाएं मौजूद रहे।