प्रतापगढ़
लालगंज एसो ने किया समाज के चौथे स्तंभ का माल्यार्पण कर स्वागत
देश ब्यापी लॉकडाउन के दौरान जनहित मे निरंतर तन्मयता निस्वार्थ भाव पूरी पारदर्शिता से सदैव असहाय कमजोर को न्याय दिलाने सामाजिक समरसता को अपनी लेखनी के द्वारा प्रकट करने वाले एवं अराजक तत्वों के कारनामों को लेखनी के द्वारा धूल चटाने व प्रशासन को समय समय पर न्याय के लिए न्याय हित में प्रेरित करने हेतु इस कड़ाके की दुपहरी में सारा दिन जगह-जगह जाकर कवरेज करना व समाज के प्रति पत्रकारिता को अपने अहम कर्तव्य का पारदर्शिता से सहयोग करते रहने के लिए जुझारू निर्भीक सावन साहिल टीम लालगंज अग्रज शैलेंद्र दुबे व अरविंद दुबे का माल्यार्पण इंदिरा चौराहा लालगंज में कोतवाल राकेश भारती व क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों व व्यापारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया
इस अवसर पर कोतवाल राकेश भारती ने कहा पुलिस और पत्रकार समाज रूपी रथ के दो पहिए जिन पर समाज के उत्थान एवं समाज में शांति व्यवस्था कायम करने की बड़ी जिम्मेदारी होती है जहां पुलिस विभाग अपराधों पर अंकुश लगाकर समाज में शांति व्यवस्था कायम करता है वहीं यह चौथा स्तंभ प्रशासन को समाज में हो रही कुरीतियों और असामाजिक घटनाओं को उजागर कर प्रशासन को न्याय हित में कार्य करने के लिए सदैव प्रेरित करता है बगैर दोनों के तालमेल व सहयोग के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं होता निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे सावन साहिल टीम के अग्रज शैलेंद्र द्विवेदी व इनके अन्य सदस्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है । इस मौके पर पुलिस टीम के साथ ही क्षेत्रीय संभ्रांत लोग व बाजार वासी मौजूद रहे ।
अवनीश कुमार मिश्र रिपोर्ट