प्रदूषण से बचाव के लिए जिलाधिकारी हर विभाग के अधिकारियों को दिए ये दिशा निर्देश

24

पराली जाने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए सेल का गठन

पराली जाने पर उठाए प्रभावी कदम : डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने पराली जाने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिए निर्देश दिये है कि जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर एक सेल का गठन किया जाये, जिसमें सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे और सेल का दायित्व होगा कि जनपद में फसलों को जलाए जाने की घटनाओं की रोक-थाम हेतु प्रभावी कदम उठाए जाये। इसी प्रकार से जनपद में तहसील स्तर/ग्राम स्तर पर भी सेल के गठन की अपेक्षा की गयी है। जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) की अध्यक्षता में सेल का गठन किया है। जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अध्यक्ष, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभागा (प्रान्तीय खण्ड)/नोडल अधिकारी रायबरेली, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम/नोडल अधिकारी, समस्त कार्यदायी संस्थाए, जिला पंचायतराज अधिकारी रायबरेली को सदस्य नामित किया गया है।

सेल के गठन के साथ ही तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान एवं लेखपालों को उत्तरदायित्व दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। तहसील/ग्राम स्तर पर उपरोक्त व्यवस्था को कार्यान्वित करवाने के लिए समस्त उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाना उचित होगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअब 71 धान क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित
Next articleमहराजगंज पुलिस ने लोगो से आपसी भाईचारे को बनाये रखने की अपील