बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें-भरत उपाध्याय

45

तिलोई (अमेठी)। प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाकर लोग अराजकता का माहौल बना रहे है। जिसमे निर्दोष लोग मारे पीटे जा रहे है। इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस की मदद से नागरिकों को जागरूक करने के लिये चौराहों चौराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से लोगो को जागरूक किया ।

थानाध्यक्ष शिवरतनगंज भरत उपाध्याय ने बताया कि थाना क्षेत्र के कस्बा शिवरतनगंज, अहोरवा भवानी,इन्हौना,सेमरौता, जैतपुर, सातनपुरवा सहित सभी प्रमुख चौराहों पर लोगों को अफवाहों पर ज्यादा ध्यान न देकर हकीकत जानने के लिए बताया। कि जिससे कोई निर्दोष इसका शिकार न हो ।

जागरूकता के दौरान लोगों को बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की घटना को अंजाम देता है तो उसे कड़ी कानूनी सजा मिलेगी। यहाँ तक कि गंभीर धाराओं में उसे जेल भी भेजा जा सकता है।इस अवसर पर उपनिरीक्षक गिरिजेश मिश्र, मो0इदरीश,गोपी बाजपेई,अशोक मिश्र,राजन,शिवा तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मोजीम खान रिपोर्ट

Previous articleगरीबों की मददगार बनी अमन कमेटी
Next articleकप्तान साहब ! इन साहब के लिए कौन सा कानून काम करेगा ?