बल श्रम रोकें और स्कूलों में कराएं ज्यादा से ज्यादा दाखिले: डाॅ. प्रीति

101

रायबरेली। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य डाॅ. प्रीति वर्मा ने विकास भवन के महात्मा गांधी सभागार में बाल श्रम की समीक्षा बैठक की। आयोग की सदस्य ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेतेे हुए कहा कि गरीब बच्चों के दाखिले में बहुत कम हैं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की संख्या बढ़ाये, दाखिले के लिए विज्ञापन जागरूकता या अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाये और ब्लाकों में जागरूकता के माध्यम से गरीब बच्चों के दाखिले ज्यादा से ज्यादा किया जायें। सरकारी स्कूलों में बच्चे जहां पढ़ रहे है। वहां का पानी साफ सुथरा रहे और शौचालय में गंदगी न रहे जिस पर बीएस ने कहा कि पानी की उत्तम व्यवस्था की गई है। आयोग सदस्य ने आरटीई एक्ट में एडमिशन के लिए प्राईवेट स्कूलों में गरीब बच्चों का भी दखिला कराये जाये। बच्चों के खेल पर ध्यान देने को कहा।
आयोग की सदस्य डाॅ. प्रीति वर्मा ने श्रम विभाग को निर्देश दिये कि बाल श्रम पर अभियान चलाकर बाल श्रम को रोके और सभी अभिभावक को जागरूक करें। जिससे बाल श्रम पर लगाम लगाई जा सके और उन्होंने कहा कि बाल श्रम अभियान चलाकर बच्चों का रजिस्टेशन करें और उनकी सही जानकारी उपलब्ध करायंे। उन्होंने स्वास्थ विभाग से टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि बच्चों की बीमारियों से बचाने के लिए अभियान चलाकर बच्चों को टीकारण करें और बाल ग्रह में जो बच्चों को बीमारियों से दूर करने के लिए उप चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित भी किया। उन्होंने पुलिस विभाग से जानकारी करते हुए कहा कि रूद्रांश बच्चें का सुसाइड में अभी तक क्या कार्यवाही हुई जिस पर पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि उस में मुकदमा दर्ज हो चुका है। उसकी जांच एसडीएम महाराजगंज कर रहे है। उन्होंने से समाज कल्याण विभाग से शासन द्वारा योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर समाज कल्याण के अधिकारी ने बताया कि तीन स्कूल एक वृद्ध आश्रम योजनाए चल रही है। आयोग की सदस्य ने सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग में कोई सहयोग न मिलने का सवाल उठाया जिस पर सदस्य ने उप चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इनको पूरा सहयोग मिलना चाहिए। इस मौके पर बीएसए पीएन सिंह, डीपीआरओ, एसीएमओ, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन विभाग, सीडब्ल्यूसी के सदस्य आदि अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleविधायक का संकल्प पूरा, 27 लाख से बनेगी सड़क
Next article‘खेलो इंडिया’ में खेलेंगी गांव की होनहार बेटियां