परशदेपुर, रायबरेली-विकास खंड डीह के पदमनपुर बिजौली गांव में विशेष एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाकर 20 लोगों का योजना के तहत श्रण अदा करवाकर नया श्रण देने को कहा गया। बैंक आफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अनंत कुमार दास ने गांव के लोगों को बताया कि जिन किसानों का श्रण खाता एनपीए है वे एक मुश्त समाधान के श्रण की अदायगी करें। उन्हें तत्काल नया श्रण दिया जायेगा।बताया कि इस योजना की सभी को जानकारी मिल सके इसके लिए ई रिक्शा के माध्यम से प्रसारित कराया जा रहा है।शाखा प्रबंधक अंकित कबीर ने बताया कि कैंप में सावित्री देवी, रामफेर, ओमप्रकाश, रामदुलारी,श्रीपाल व रामकुमार सहित 20 लोगों का समाधान के तहत श्रण जमा कराया गया है। बताया पूरे क्षेत्र में 700 किसानों का समाधान के तहत श्रण जमा कराया गया है।
एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट