रायबरेली। विकास खंड डीह पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर में ब्लाक स्तरीय खेल कूद का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत के सामान्य व दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया , 50 मीटर की लंबी दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पूरे कुंजल का शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चे ने सामान्य बच्चों की दौड़ में हिस्सा लेकर द्वितीय स्थान पर आकर सबको स्तब्ध कर दिया। वहीं प्राथमिक विद्यालय डीह के मूकबधिर छात्र केतन ने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया , खोखो में न्याय पंचायत टेकारी प्रथम स्थान पर रही , कबड्डी में न्याय पंचायत डीह के बच्चों ने जीत दर्ज की , लंबी कूद में न्याय पंचायत पोठ्यी का कब्जा था।शिक्षक बृजेश यादव ,अखिलेश सिंह , शिवप्रकाश द्विवेदी व महेश तिवारी ने रेफरी की भूमिका निभाई ।व्यापार मंडल डीह के अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक सामग्री देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमलेश ओझा ने सभी विजेता खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और कहा की दिव्यांग बच्चों ने जो अपनी प्रतिभा दिखाई है वह काबिले तारीफ है। इस मौके पर सुशील सिंह , विशेष शिक्षक बृजेश यादव , शैलेन्द्र सिंह रामसागर द्विवेदी , विपिन मिश्रा ,कौशलेंद्र सिंह , रंजीत कुमार , सीमा सुरभि , अशोक मौर्या अजय मिश्रा , मो सईद , धर्मराज , जावेद , अभय मिश्रा , मनोज , आदि शिक्षक उपथित रहे ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट