भेलाई कला विद्यालय मे 15 बार हुई चोरी

23

तिलोई (अमेठी)। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के अन्तर्गत भिलाई कला गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने विद्यालय को निशाना बनाते हुए उसमें रखे हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया है। जिसकी शिकायत विद्यालय प्रधानाचार्य धीरेंद्र प्रताप सिंह ने थाना मोहनगंज में लिखित दी है। पत्र में बताया गया है कि कंपोजिट विद्यालय भेलाई कला में स्थित यह 15वीं बार चोरी की घटना हुई है। जिसकी सूचना समय-समय पर कोतवाली मोहनगंज को दी गई परंतु खेद का विषय यह है कि किसी भी चोरी के प्रकरण को न तो गंभीरता से लिया गया। और न ही एक भी चोरी का खुलासा हो सका। लगातार हो रही चोरियों से विद्यालय के शैक्षिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। विद्यालय व स्वयं के पैसों से किसी तरह संसाधनों की व्यवस्था की जाती है। गांव के अराजक तत्व चंद पैसों के लिए विद्यालय व्यवस्था को तहस-नहस कर डालते हैं। विद्यालय में संसाधन व व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रख पाना असंभव सा प्रतीत होने लगा है। साथ ही पत्र में यह भी बताया गया है कि विद्यालय से 4 बोरी चावल 2 बोरी गेहूं 40 बोरी खाली 5 लीटर तेल दो बाल्टी 1 भगोना बड़ा एक छोटा साथ ही एक फ्राई दान को चोर उठा ले गए। इस तरह की लगातार विद्यालय में हो रही घटना पर मोहनगंज पुलिस अब तक किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है।

(मोजीम खान )

Previous articleजब डायल 112 पुलिस रक्षक की जगह बन गई गुंडा, अर्ध विक्षिप्त महिला को इतना पीटा की वो पहुँच गई सीधे अस्पताल
Next articleक्षेत्र का ऐतिहासिक मेला आज से शुरू