भैस चराने गये मंदबुद्धि युवक की तालाब में डूबकर तो दूसरे किशोर पर विद्युत पोल गिरने से हुई दर्दनाक मौत

44

अयोध्या

तारुन थाना क्षेत्र में मंगलवार सायं हुये हादसे में भैस चराने गये एक मंदबुद्धि युवक की तालाब में डूबकर तथा दूसरी घटना में रिश्तेदारी में आये किशोर के ऊपर विद्युत पोल गिरने से जान चली गयी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

हादसे की पहली पहली घटना थाना क्षेत्र के ककराही गांव में हुई। यहां गांव निवासी ब्यकित द्वारा यूकेलिप्टस का पेड़ काटते समय पेड़ विद्युत तार पर जा गिरा। जिससे विद्युत पोल तार सहित नंदलाल गोस्वामी के घर रिश्तेदारी में धान की रोपाई करने आये बस्ती जिले के दुबौलिया निवासी किशोर उकेन्द्र गिरी 14 वर्ष के ऊपर जा गिरा जिसकी मौके पर उसकी भी मौत हो गयी।बताया गया किशोर बगल से जा रहा था तभी यह घटना घट गई। घटना की सूचना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस व ग्रामीण भी पहुँच गये।दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के गांव पंचायत पुरुषोत्तमपुर में हुई। जहां भैस चराने गये गांव निवासी मंदबुद्धि नन्दू कोरी के बेटे भीमू की तालाब में डूबकर मौत हो गयी।साथ गये चरवाहों की गोहार पर पहुँचे ग्रामीणो ने तालाब के गहरे पानी मे डूबे नन्दू को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर तारुन सीएचसी नंदू को लेकर परिजन पहुँचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक को परिजनों ने दिखाया।जांच में युवक को सीएचसी पर मौजूद डॉक्टर ने नंदु को मृत्यु घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे का शिकार हुये लोगो के शव को पीएम के लिए कानूनी प्रक्रिया करने के उपरांत भेजा जा रहा है।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleपूर्व ब्लॉक प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेता पहुंचे रुदौली, समर्थकों ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत
Next articleजानिए एसडीओ ऋषिकेश ने उपभोक्ताओं पर किन धाराओं में दर्ज कराया एफआईआर