मछलियां मारने एवं पानी का दोहन करने से ग्रामीणों में नाराजगी

107

महराजगंज रायबरेली
मन्दिर सेवकों ने प्रसिद्ध दानेश्वर मन्दिर के तालाब मे मछलियां मारने एवं पंपिंग सेट से पानी का दोहन किये जाने पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से इसे रोके जाने की मांग भी की है
बताते चलें जहां एक ओर सरकार तालाबों में पानी भरवा रही है तो वहीं दूसरी ओर महाराजगंज कस्बे का प्रसिद्ध दानेश्वर मंदिर में जिस तरह पानी का दोहन और मछलियां मारी जा रही हैं उससे मंदिर के सेवकों में काफी रोष है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे अराजक तत्वों का मन बढा हुआ है और वह लगातार पानी का दोहन एवं मछलियां मार रहे हैं एक तरफ सूबे में भाजपा की सरकार जहां राम मंदिर के लिए सहयोग राशि कट्ठा कर रही है तो वहीं कस्बे के प्रसिद्ध मंदिर के तालाब में लगातार मछलियां मारी जा रही है मंदिर सेवक राजकुमार सिंह, लल्लन वर्मा, शिव भजन वर्मा ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है वही मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों में भी काफी रोष है कि आखिर कौन संरक्षण दे रहा है इन अराजक तत्वों को कि लगातार यह पानी का दोहन भी कर रहे हैं और साथ-साथ मछलियां भी मार रहे हैं !

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleभूमाफियाओं की सेटिंग गेटिंग के आगे तहसील प्रशासन हुआ बौना
Next articleअमेरिकन कोचिंग के प्रबंधक ने दिए मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि