मुखबिर की सूचना पर18 किलो अवैध गांजा सहित अभियुक्त को मांखी पुलिस ने किया गिरफ्तार

59

मांखी, उन्नाव

तू डाल डाल मै पात पात ये कहावत उन्नाव सफीपुर के पुलिस पर सटीक साबित हो रही हैं

पुलिस अधीक्षक उन्नाव आनंद कुलकर्णी के कुशल निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव.सफीपुर क्षेत्राधिकारी डॉ बीनू सिह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में स्थानीय पुलिस को ताबड़तोड़ सफलता से जनता को पुलिस पर विश्वास जागा,, मांखी पुलिस गांजा व बिक्री के नकदी रु0 के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार बडी सफलता हासिल की है। यही नही सफीपुर सीओ डा बीनू सिंह के नेतृत्व मे सर्किल के माखी थाना फतेपुर चौरासी के अन्तर्गत कम दिनो मे आधा दर्जन से अधिक अपराध पर अकुश लगाने के अभियान मे स्थानीय पुलिस ने कई बड़ी सफलता हासिल कर चकी है। लगातार अपराध रोकने के लिए अपराधियों को गिरफ्तार कर हैट्टिक लगा चुकी है।अपराधियों के हर मनसूबे को नाकाम करने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रही हैं। ये मांखी पुलिस — आपको बता दे कि आज दिनांक 18.06.2021 को उ0नि0 स्वदेश कुमार मय हमराह फोर्स द्वारा मांखी गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे से अभियुक्त इन्द्रपाल उर्फ बाबा पुत्र चन्द्र पाल उम्र करीब 38 वर्ष नि0 ग्राम बाबूखेड़ा थाना मांखी जनपद उन्नाव को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर कब्जे से 06-06 किलोग्राम के तीन पैकेट में कुल 18 किलो ग्राम अबैध गांजा कीमत करीब 02 लाख रूपये व गांजा बिक्री के 1750 रु0 बरामद किया। व संबधित धाराओ मे थाना मांखी में मु0अ0सं0 189/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान कई और चेहरे आ सकते है सामने पुलिस जांच मे जुटी है।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleप्रधान निष्पक्ष एवं ईमानदारी से कार्य करेगा तो विरोधी विरोध करना बंद कर देगा:अनीता यादव
Next articleचकबंदी का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला,हमले में थाना प्रभारी व कई कॉन्स्टेबल हुए घायल