सलोन,रायबरेली।गौहत्या की घटना में फरार आरोपियों के घरों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी है।सीओ सलोन के नेतृत्व में एसओ पंकज त्रिपाठी समेत भारी पुलिस बल के साथ आरोपी नूर मोहम्मद समेत आधा दर्जन से अधिक लोगो के ठिकाने पर छापेमारी की गई है।लेकिन एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ सके।वही गौहत्या में हल्का सिपाही राम चन्द्र वर्मा की संलिप्तता की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।सूत्रों की माने तो मामले में मुख्यमंत्री द्वारा आईजी से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट माँगी गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलोन में लगातार दो दिनों तक मिले गौमांस की
घटना पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने काफी नाराजगी जताई है।और पूरे प्रकरण की रिपोर्ट आईजी से मांगी गई है।बुधवार सुबह से सीओ रामकिशोर सिंह और एसओ पंकज त्रिपाठी घटना में आरोपितो की तलाश में दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की हैं।लेकिन एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ सके है।सीओ राम किशोर सिंह ने बताया कि आरोपी हल्का सिपाही रामचन्द्र वर्मा की घटना में संलिप्तता की जांच की जा रही है।आरोपी से सिपाही ने कितने पैसे लेकर छोड़े उसकी भी जांच कराई जा रही है।घटना में जो भी संलिप्त होगा बख्सा नही जाएगा।
ग्रामीण और वादी प्रेम लाल ने सिपाही के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है।जबकि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट