रखौना सर्विस रोड सत्याग्रह के ग्यारहवें दिन समर्थन में उतरे पूर्वांचल के कई संगठन

80

वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गाँव में रिंग रोड ओवरब्रिज के पास हाइवे किनारे सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का सत्याग्रह शुक्रवार को ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। समाज के अलग-अलग तबके इसके समर्थन में आ रहे है। किसान, मज़दूर, वकील, पेशेवर और छात्रों सहित पूर्वांचल के विभिन्न संगठनों के लोग रखौना में एकत्र हुए, गाँव बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किसान संगठनों, राजनीतिक दलों और अन्य समाजिक संगठनों ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए आंदोलन में भागीदारी की है।
कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य हर्षवर्धन सिंह, सपा के ज़िला सचिव विवेक यादव, आज़मगढ़ रिहाई मंच के राजीव यादव, संयुक्त किसान मोर्चा मऊ के रजनीश भारती, अलीगढ़ के शशिकांत, सीपीआईएमएल के मनीष शर्मा, एनएपीएम मऊ के अरविंद मूर्ति, भदोही के रविकान्त भारती, शिव नारायण, धर्मराज, पुणे के लोकनाथ, जयपुर के संजय गर्ग, बनारस वाले मिश्रा हरीश मिश्रा, प्रधान संघ अध्यक्ष नागेपुर प्रधान मुकेश कुमार, मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर, कांग्रेस पार्टी जिला सचिव अभय तिवारी, चित्तापुर ग्राम प्रधान हरि पटेल, हरपुर ग्राम प्रधान शिवकुमार, हरसोस ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह, अधिवक्ता श्याम सुंदर पटेल, छात्र नेता राहुल पटेल आदि ने रखौना स्थित काशी प्रयागराज 19 राजमार्ग धरना स्थल पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल किसान यूनियन ने इन नेताओं का स्वागत किया, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने यहाँ मौजूद ग्रामीणों की जायज माँग का समर्थन करते हुए सभा को संबोधित किया। सत्याग्रह में आक्रोशित लोगों ने ज़िम्मेदारो के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने बताया कि सत्याग्रह के 13 वे दिन भोज का आयोजन कर आंदोलन की रूप रेखा पर मंथन कर उसे और तेज किया जाएगा। इसके पहले लोक नायक जय प्रकाश नारायण और कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि पर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान योगीराज सिंह पटेल, अजीत कुमार सिंह, रवि कुमार सिंह, सुरेश राठौर, रेनू पटेल, गणेश शर्मा, सुक्खू सिंह, नरेंद्र पटेल, राजू यादव, मंगला यादव, सुरेश पटेल, जैशलाल वर्मा, सेवालाल, हीरालाल यादव, कैलाश प्रसाद गोंड, जग्गल पटेल, ओमप्रकाश पटेल, शंकर दादा, अशोक पटेल, कुलदीप पटेल, नेहा, मुस्तफ़ा, निशा राय, मन्नू लाल पटेल, रामचन्दर पटेल, भाईलाल पटेल, जय प्रकाश पटेल आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।


राजकुमार गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleपुलिस ने 15 हजार का इनामिया सहित दो को किया गिरफ्तार
Next articleडबल डेकर बस पलटी, 100 यात्री थे सवार