लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आखिर चढ़ ही गए पुलिस के हत्थे

36

प्रतापगढ़ जेठवारा-लूट के अभियोग से सम्बन्धित 05 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 12 अदद देशी बम व कूटरचित फर्जी नम्बर के साथ 02 मोटर साइकिल, पैन कार्ड, आधार कार्ड व 1000/- रुपये बरामद (थाना जेठवारा) 27.02.2024 की रात्रि में 02 मोटर साइकिल सवार 06 बदमाशों द्वारा एक जनरल मेडिकल प्रैक्टिस दुकान चलाने वाले/भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेन्ट से उसकी पैसन प्रो0 मोटर साइकिल व पर्स छीन लिया था। लूट करने के प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जेठवारा में मु0अ0सं0 40/2024 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक घटनाओं के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 04.03.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर अमर नाथ गुप्ता के नेतृत्व में थाना जेठवारा के थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह उ0नि0अरुण कुमार मौर्या व प्रभारी स्वाट टीम सुनील कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र /विवेचना/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र जेठवारा के भटनीपट्टी तिराहा से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 40/24 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित 05 अभियुक्तों-
01. सैफ पुत्र इकरार नि0ग्राम जद्दोपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़़ 02. अदनान पुत्र मोबिन नि0ग्राम महुआर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ 03. मेराज उर्फ आदिल पुत्र मुस्तकीम नि0ग्राम सोभीपुर हैसी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ 04. शुभम उर्फ पारस सरोज पुत्र राजेश सरोज नि0ग्राम पूरेनगिया पर्वतपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ 05. अरमान पुत्र मो0 इसराईल नि0ग्राम किशुनदासपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

जबकि एक अभियुक्त पंकज उर्फ पंडा सरोज पुत्रदारा सरोज नि0ग्राम शिवरा थाना मान्धाता जनपद प्रतागपढ़ भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0 40/24 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूट की एक अदद कूटरचित फर्जी नम्बर प्लेट लगी पैसन प्रो0 मोटर साइकिल, पैन कार्ड, आधार कार्ड व 1000/- रुपये व 02 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 12 अदद देशी बम बरामद व जनपद जौनपुर थाना सिंगरामऊ के मु0अ0सं0 24/24 धारा 356 भादवि से सम्बन्धित लूट की एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 40/24 में धारा 395, 412, 420, 465, 471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. मो0 सैफ पुत्र इकरार नि0ग्राम जद्दोपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़।
  2. अदनान पुत्र मोबिन नि0ग्राम महुआर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
  3. मेराज उर्फ आदिल पुत्र मुस्तकीम नि0ग्राम सोभीपुर हैसी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
  4. शुभम उर्फ पारस सरोज पुत्र राजेश सरोज नि0ग्राम पूरेनगिया पर्वतपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
  5. मो0 अरमान पुत्र मो0 इसराईल नि0ग्राम किशुनदासपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 27.02.2024 की रात्रि में जेठवारा के डगमगबीर बाबा थान के पास नारायणपुर से एक आदमी से तमन्चा व बम दिखाकर उसकी मोटर साइकिल व पर्स में रखा 2000/- रुपये पैन कार्ड, आधार कार्ड व मोबाइल भी लूट लिया था ।
लूट में कम पैसा आया था तो हम लोगों ने सामूहिक रुप से खर्च किया जो बचा हुआ 1000/- रुपया है, यह उसी लूट का है लूट की पैसन प्रो मोटर साइकिल को असली नम्बर प्लेट तोड़कर फेंक दिया था तथा पकड़े जाने के डर से फर्जी नम्बर प्लेट लगा लिया है तथा इसी पैसन प्रो मोटर साइकिल से हम लोगों ने दिनांक 02.03.2024 को सिंगरामऊ में एक पल्सर मोटर साइकिल व 5500/-रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया था। उक्त सिंगरामऊ लूट का पैसा व मोबाइल फोन पंकज उर्फ पंडा सरोज पुत्र दारा सरोज नि0ग्राम शिवरा थाना मान्धाता जनपद प्रतागपढ़ के पास है जिसका अभी बंटवारा नहीं हो पाया है । (मेराज उर्फ आदिल के पास से कुल 04 अवैध देशी बम, अरमान पुत्र मो0 इसराईल के पास से कुल 04 अवैध देशी बम, शुभम उर्फ पारस सरोज के पास से एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, अदनान पुत्र मो0 मोबिन के पास से एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, सैफ पुत्र इकरार के पास से 04 अवैध देशी बम बरामद) किया गया।

बरामदगी

  1. 02 अदद तमन्चा 315 बोर
  2. 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
  3. 12 अदद देशी बम
  4. लूट की एक अदद कूटरचित फर्जी नम्बर प्लेट लगी पैसन प्रो0 मोटर साइकिल,
  5. 1 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड
  6. लूट के 1000/- रुपये बरामद ।
  7. जनपद जौनपुर थाना सिंगरामऊ के मु0अ0सं0 24/24 धारा 356 भादवि से सम्बन्धित लूट की एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी पल्सर मोटर साइकिल

पुलिस टीम- थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह उ0नि0 श्री अरुण कुमार मौर्या, आरक्षी आरक्षी सतीश पाल, आरक्षी धर्मेन्द्र बिन्द, आरक्षी आशुतोष चौबे, आरक्षी अर्पित त्रिपाठी, आरक्षी चन्द्रशेखर, म0आरक्षी छाया सिंह, म0आरक्षी अपूर्वा वर्मा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ।
स्वाट टीम:- प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 श्री दिनेश सिंह, मु0 आरक्षी पंकज दुबे, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी श्रीराम सिंह, आरक्षी राजेन्द्र कुमार व आरक्षी अनुपम पाथरे ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleडिजिटलाइजेशन का जारी रहेगा विरोध, सीएम तक पहुँचाई जाएगी बात: समर
Next articleबुजुर्ग दंपति पर मधुमक्खियों ने किया हमला,इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की हुई मौत