रायबरेली- उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा नगर मजिस्ट्रेट जुगराज सिंह क्षेत्राधिकारी सदर अंजनी चतुर्वेदी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बालमुकुंद मिश्रा की अपील का असर 20 अक्टूबर मंगलवार को सप्ताहिक बंदी पर समस्त दुकाने पूर्व की बात बंद रहे किराना मार्केट ,सराफा बाजार, कैपर गंज, गुरु तेग बहादुर मार्केट, कोतवाली रोड ,स्टेशन रोड, बस स्टेशन, कानपुर रोड , दरीबा तिराहा, सिविल लाइन क्षेत्र की मिठाई, बेकरी, रेस्टोरेंट फल, सब्जी ,दवा , पंचर ,के अतिरिक्त समस्त बाजार पूर्व की भांति बंद रहा व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण को भी हटा दिया युवा प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री न करने का भी संकल्प लिया प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता जिला प्रभारी संदीप जैन जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, महामंत्री दिग्विजय सिंह, वीरेंद्र अग्रहरि, नगर अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता, महामंत्री पवन गुप्ता ,नगर युवा अध्यक्ष रंजीत सिंह बग्गा, नगर युवा महामंत्री अतुल अवस्थी ने व्यापारियों का आभार व्यक्त किया कि मंडल द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों व अपील का पालन करने वाले व्यापारियों के लिए मंडल हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहेगा साथ ही साथ सभी व्यापारियों से यह भी अपील की गई की मुख्य बाजारों या मोहल्लों में कहीं पर भी नारी व बेटियों का शोषण ना होने दें इसके लिए भी व्यापारी हमेशा लोगों को जागरूक करें वह स्वयं महिलाओं व बेटियों की मदद में आगे रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट