प्रतापगढ़ मान्धाता! महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम मे बी एस ए महोदय के आदेशानुसार मान्धाता के सभी तेरह न्यायपंचायत में शिक्षाक संकुल की बैठक की बैठक में शिक्षक संकुल /प्रधानाध्यापक/प्रेरणा साथियों ने प्रतिभाग किया सभी ए आर पी राजेश प्रताप सिंह, सत्यजीत सिंह ए.आर.पी, वीरेन्द्र, रिजवान, कौशल प्रताप सिंह ने शिक्षक संकुलो की बैठक मे विशेष रूप से उपस्थित रहते हुए बैठक की कार्यवाही को सम्पादित कराया बैठक का मुख्य विन्दु ई पाठशाला. मोहल्ला पाठशाला, दीक्षा पर प्रशिक्षण, रीड एलांग ऐप, प्रेरणा एप, डी सी एफ भरना, प्रेरणा लक्ष्य, सूची, तालिका परचर्चा प्रेरणा साथी का चयन और विद्यालय मे लर्निंग कार्नर बनाना। आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। राजेश प्रताप सिंह ए आर पी ने न्यायपंचायत मल्हूपुर। कुल्हीपुर, हैसी में शिक्षक संकुल की बैठक में कहा कि दृढ़संकल्प और कठिन परिश्रम तथा सही प्रेरणा साथियों के चयन से मोहल्ला पाठशाला के संचालन द्वारा शत प्रतिशत बच्चों तक शिक्षण सामाग्री पहूंचा कर शिक्षा को कोविड की परिस्थिति में भी गतिमान रखते हुए प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त कर अपने ब्लाक को प्रेरक बनाते हुए जनपद के रास्ते प्रदेश को समय से प्रेरक बनाने का संकल्प दिलाया।
बैठक मे शिव प्रताप, जावेद आलम, रमाशंकर, आलोक अनुराग सरवरी ।नीती, पारशनाथ, राजमणि ।महफूज, निशा देवी कमलेश सहित तीनों न्यायपंचायत के प्र0अ0 /शिक्षक संकुल /प्रेरणा साथी उपस्थिति रहे।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट