महराजगंज (रायबरेली)। कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक राधाकृष्णन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज व पूर्व प्राथमिक विद्यालय महराजगंज के बच्चे शामिल हुए। रैली से पूर्व संचारी रोगों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से डीoसीoबी०एम० शिवाकांत ने बच्चों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया और स्वच्छता हेतु हाथ धोने के सही तरीके को बताया। डॉ राधाकृष्णन ने जापानी इंसेफेलाइटिस, डेंगू , मलेरिया, फाइलेरिया आदि बीमारियों के लक्षण व उपचार आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा 108 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुखार आने पर तुरंत अपने मोबाइल से 108 नं० डायल करके एम्बुलेंस से मरीज को सरकारी अस्पताल पहुंचाएं।इस अवसर पर एबीआरसी संजय कनौजिया, जयकरन , दिनेश शुक्ला, दयाशंकर सिंह, दशरथ कुंवर सिंह, बृजेश कुमारी श्रीवास्तव, इरशाद सिद्दीकी, विवेक कुमार सिंह, संतोष गुप्ता, उमेश गुप्ता, सोमराज ,अवनीश, शिल्पी गुप्ता ,नीतू जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट