गोसाईगंज/ तारुन//अयोध्या
गोसाईगंज बस स्टैंड से होकर पूर्वी रेलवे क्रासिंग को जाने वाली सड़क अन्य बाजार और गांव को जोड़ते हुए अमसिन व बरवा बाजार होते हुए अकबरपुर मार्ग में जाकर मिलती है इस मार्ग की दुर्दशा यह है की सड़क में जहा – तहा बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं सबसे बड़ी बात यह है कि इस समय बरसात भी हो रही हैं और बरसात का पानी सड़क के गड्ढे में भरने से अंजान राहगीर गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।कई लोग गाड़ी से गिरकर कई साइकिल से गिरकर चोटिल हो चुके है ऐसे में आस पास के ग्रामीणों का कहना है की क्या पीडब्ल्यूडी विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है तब जाकर इस सड़क के बारे में कोई कार्यवाही करेंगे आए दिन राहगीरों और मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं ग्रामीण लोग के द्वारा सहयोग और दवा कराने का सहयोग किया जाता है। पीडब्ल्यूडी विभाग को लेकर लोगो का कहना है कि बरसात बाद अगर सड़क की दुरुस्ती करण का कार्य सुरु नही किया गया तो ग्रामीण लोग गोसाईगंज बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। इससे बुरी हाल रामपुर भगन से चरावा मार्ग बीकापुर से जाना बाजार मार्ग जहां से कोदैला इंटर कॉलेज के दक्षिण स्थित गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र का बॉर्डर गांव खौपुर विकासखंड के शिवरामपुर ग्राम पंचायत का मजरा समझ है उस गांव में भाई पैदल चलना खतरों से खाली नहीं है किंतु वर्तमान विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने इस गांव के जीर्णोद्धार के लिए अभी तक सोचा ही नहीं है क्योंकि यह गांव तो ब्राह्मण बाहुल्य होने के नाते माननीय तिवारी जी का है किंतु इस गांव में यादव बिरादरी भी है! लेकिन जब माननीय विधायक जी गोसाईगंज विधानसभा से सीट से विधायक हुए तब से एक पैसे का काम नहीं हुआ हैतभी फैजाबाद लोकसभा के सांसद माननीय विनय कटियार जो करीब 20 साल पहले फैजाबाद लोकसभा से चुनाव जीते थे उन्होंने इस गांव को 1 किलोमीटर खड़ंजा का काम माननीय विनय कटियार जी ने करवाया था उसके बाद से तमाम प्रधानी और विधायक की पर मुखी और अध्यक्ष जी का चुनाव हुआ किंतु ऐसे गांव का सुधि लेने वाला कोई नहीं है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है! माननीय विधायक जी से यहां के ग्रामीणों की अपील है कि वह गांव में एक बार आकर गांव की स्थिति का जायजा लेकर गांव को सड़क बिजली और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं!
मनोज तिवारी रिपोर्ट